वक़्त आपके अपनों को आपके बिना जिना सिखा देगा.
उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़ें,
लेकिन उतना ही जहाँ से जमीन साफ़ दिखाई देती हो।
कल पे सवाल है,
जीना फ़िलहाल है.
नज़र का Operation तो Possible है,
पर नज़रिये का नहीं.
पहले खुद से कहो की तुम क्या बनोगे,
फिर वो करो जो तुम्हे करना है.
Comments
Post a Comment